नई दिल्ली (समर्थ संवाद)- देश में कई तरह की लाभकारी और कलयाणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य गरीबों के कल्याण से होता है। सरकार के जरिए इनमें रोजगार योजनाएं, स्वास्थ्य योजनाएं, बीमा कवर देना और आर्थिक लाभ देने जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश में गरीब तबके के लोगों के विकास और कल्याण के लिए कई सारी परियोजनाएं हैं, जिनका सीधा लाभ आज की तारीख में लोगों को हो रहा है। इन सभी योजनाओं में एक किसान सम्मान निधि योजना है।
इसमें देश के गरीब किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत आपको 2-2 हजार रुपये की किस्त में पैसों का भुगतान किया जाता है। इस योजना का लाभ देश में कई किसानों को मिल रहा है। ऐसे में अगर आपको ये चेक करना है कि आपके खाते में पैसे आ रहे हैं या नहीं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप बहुत ही आसानी से अपने घर से ही इस बात की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।
किस्त के पैसे चेक करने का ये है सरल तरीका:-
स्टेप 1
अगर आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, और आपको ये जानना है कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आ रही है या नहीं इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://fw।pmkisan।gov।in/BeneficiaryStatus/BeneficiaryStatus।aspx पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी। जहां पर आपको आधार, मोबाइल और अकाउंट नंबर का विकल्प दिखाई देगा।
स्टेप 3
इसके बाद आप इनमें से कोई एक विकल्प चुनिए और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपके खाते में कौन सी किस्त आई है।
ऐसे शिकायत कर सकते हैं
इसके अलावा अगर आपको किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई शिकायत करानी है, तो इसके लिए आप इस कॉल के जरिए मदद ले सकते हैं। दरअसल, आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।