राजस्थान (समर्थ संवाद)- राजस्थान में महिला रोग माहिर डा. अर्चना शर्मा की आत्महत्या के बाद देशभर के डाक्टरों में रोष है। दो अप्रैल को देशभर के आईएमए से जुड़े डाक्टर कामकाज ठप कर प्रदर्शन करेंगे। आइएमए जालंधर इकाई के प्रधान डा. अलोक ललवानी ने बताया कि आइएमए सेंट्रल की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार शनिवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक डाक्टर ओपीडी व रूटीन कार्यों को ठप रखेंगे। केवल इमरजेंसी मरीजों को ही सुविधाएं दी जाएगी। सुबह 11 बजे आईएमए हाउस में डाक्टर बैठक करेंगे और रोष प्रदर्शन करेंगे।
सिविल अस्पताल के एमएस डा. कमलपाल सिद्धू ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी और सभी कार्य रूटीन की तरह किए जाएंगे। आइएमए सचिव डा. आरएस बल ने कहा कि आईएमए की ओर से हड़ताल के दौरान निजी अस्पतालों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई है जो मौके का जायजा लेगी।