अमृतसर (सागर) : पंजाब सरकार की तरफ से सड़क नियमों के उल्लंघन करके चलने वाले वाहनों, जोकि सरकारी टैक्स की चोरी के साथ-साथ लोगों की जान-माल के लिए भी खतरा बनते हैं, के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत सैक्रेटरी आर.टी.ए. अर्शदीप सिंह लुबाना ने अलग-अलग स्थानों पर जांच की। जांच दौरान जिसमें एक स्कूल बस भी शामिल है, को जब्त किया गया है, जबकि 2 बसों के चालान काटे गए हैं।
अर्शदीप सिंह ने बताया कि बीते दिन ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से मीटिंग में इस संबंधी विशेष हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन हिदायतों के अंतर्गत विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं जोकि वाहनों की निरंतर जांच जारी रखेंगी। उन्होंने ट्रांसपोर्ट मालिकों को स्पष्ट किया कि वे अपने वाहनों के सभी कागज़ात पूरे रखें, वहीं वाहन मुसाफिरों की सुरक्षा के लिहाज के साथ भी नियमों पर पूरा उतरें।