चंडीगढ़ (समर्थ संवाद)- चंडीगढ़ में टैक्सी/कैब में अब सफर करना महंगा हो गया है। प्रशासक बीएल पुरोहित ने चंडीगढ़ में चलने वाली टैक्सियों के किराए को लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(एसटीए) को आदेश जारी किए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 67 के सब-सेक्शन (1) के तहत शक्तियों की पालना करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के तहत एसी, गैर एसी टैक्सियों, रेडियो ऑटो तथा सामान्य ऑटो के किराए में बदलाव किया गया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी की गई है।