नई दिल्ली (समर्थ संवाद)- केंद्र सरकार ने 1 फरवरी के आम बजट में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव का ऐलान किया था। जिससे स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, हेडफोन, ईयरबड्स की कीमत में बदलाव होगा। यह बदलाव 1 अप्रैल 2022 से देशभर में लागू हो जाएगा। ऐसे में स्मार्टफोन समेत किन प्रोडक्ट की कीमत में कितना इजाफा होगा। आइए जानते हैं इस बारे में….
स्मार्टफोन
सरकार ने मोबाइल फोन चार्जर के ट्रांसफार्मर के पुर्जे, मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस और अन्य सामान पर 5 से 12.5 फीसदी तक कस्टम ड्यूटी छूट दी है। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने की लागत कम हो जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्टफोन की कीमत घटा सकती है।
स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड
सरकार ने स्मार्टवॉच निर्माताओं को 31 मार्च, 2023 तक कस्टम ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया है। इससे 1 अप्रैल के बाद देश में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।
वायरलेस इयरबड्स
सरकार ने इयरबड्स मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले कल-पुर्जों के आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे 1 अप्रैल से इयरबड्स की प्रोडक्शन कीमत बढ़ सकती है। ऐसे में यूजर्स को वायरलेस इयरबड्स, नेकबैंड हेडफोन के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी।
प्रीमियम हेडफोन्स
सरकार ने हेडफोन के डायरेक्ट आयात पर अब 20 फीसदी ज्यादा शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह नियम भी 1 अप्रैल से देशभर में प्रभावी हो रहा है ऐसे में इंपोर्टेड हेडफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा कीमत देनी होगी। लेकिन दूसरी तरफ देश में बनाने वाले हेडफोन की डिमांड में इजाफा देखा जा सकता है।
बजट 2022 में सरकार ने फ्रिज बनान में इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्रेसर और उसके पुर्जों पर आयात शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था, जो 1 अप्रैल से लागू हो रहा है। ऐसे में 1 अप्रैल से फ्रिज निर्माता कंपनियां देश में रेफ्रिजरेटर की कीमत में इजाफा कर सकती हैं।