हेल्थ (समर्थ संवाद)- हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या है, जिसमें सांस लेने में कठिनाई, थकान महसूस होना, सिर दर्द, चक्कर आना जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई हेल्थ एक्सपर्ट एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। एक्सरसाइज करने से हाई ब्लड प्रेशर में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एक्सरसाइज को ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों को नहीं करना चाहिए? जी हां, ऐसे कुछ एक्सरसाइज हैं, जिससे दिल पर प्रेशर बढ़ सकता है। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना बढ़ती है। इस स्थिति में इन एक्सरसाइज से बचना चाहिए।
हाई बीपी में इन एक्सरसाइझ से रहें दूर
तेज दौड़ना – नियमित रूप से रनिंग करना शरीर को स्वस्थ बनाने में काफी मददगार होता है। लेकिन आपको बता दें कि हाइपरटेंशन या फिर हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे मरीजों को इसके अभ्यास से बचना चाहिए। काफी तेज रनिंग करने से इसका प्रेशर आपके हार्ट पर पड़ता है, जिसकी वजह से हार्ट से जुड़ी परेशानियां होने का खतरा रहता है। इसलिए हाई ब्लड प्रेशर में इस तरह के एक्सरसाइज से बचें।
वेट लिफ्टिंग – हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित मरीजों को वेट लिफ्टिंग से भी बचना चाहिए। अगर आप ज्यादा वजन उठाते हैं, तो इसका असर आपके हार्ट पर पड़ता है। जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आपको वेट लिफ्टिंग से बचने की जरूरत है।
हाई स्ट्रेंथ एक्सरसाइज से बचें – अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो हाई स्ट्रेंथ एक्सरसाइज से बचें । इस तरह के एक्सरसाइज को करने से आपका ब्लड प्रेशर और अधिक बढ़ सकता है। जिसका असर आपकी हृदय और धमनियों पर पड़ता है। ऐसे में इस तरह के एक्सरसाइज से दूर रहें।