जालंधर (समर्थ संवाद)- पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। कोविड-19 संक्रमण के चलते बंद की गई रेलगाड़ियों की वजह से असुविधा झेल रहे रेल यात्रियों को अब धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जालंधर सिटी एवं फिरोजपुर कैंट के मध्य दो अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। इनके चलने से दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले लोगों को कम किराये में यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। गाड़ियों का संचालन 1 अप्रैल से शुरू होगा और अगले आदेशों तक जारी रहेगा।
दोनों ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा
रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 8: 50 बजे फिरोजपुर कैंट के लिए रवाना होगी और 11:55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से दूसरी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 2:35 बजे फिरोजपुर कैंट के लिए रवाना हुआ करेगी और शाम 6:15 वहां पहुंचा करेगी।
इसी तरह से फिरोजपुर कैंट से सुबह 6.15 बजे ट्रेन रवाना हुआ करेगी और 9.35 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा करेगी। फिरोजपुर कैंट से दूसरी ट्रेन शाम 5.40 बजे रवाना हुआ करेगी और 8.40 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा करेगी।
फिरोजपुर मंडल की प्रबंधक के सामने उठा था मुद्दा
बता दें कि रेलवे के फिरोजपुर मंडल की प्रबंधक सीमा शर्मा के समक्ष बंद की गई रेलगाड़ियों को दोबारा चालू करने का मसला उनके जालंधर दौरे के दौरान उठाया गया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अति शीघ्र फैसले लिए जाएंगे। इसी के बाद से बंद ट्रेनों को एक-एक करके चलाया जा रहा है।