पंजाब (समर्थ संवाद)- पंजाब के नए CM भगवंत मान की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात खत्म हो गई है। इस दौरान मान ने पीएम को चरखा और फुलकारी दी। अब भगवंत मान दिल्ली में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए जाएंगे। राज्य में CM पद संभालने के बाद यह भगवंत मान की पीएम से यह पहली औपचारिक मुलाकात है। मान थोड़ी देर बाद मुलाकात में हुई चर्चा के बारे में बताएंगे।
PM मोदी ने दिया था सहयोग का भरोसा
भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी थी। पीएम ने कहा था कि पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए वह मिलकर काम करेंगे। आज की मुलाकात में भी पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि वह पंजाब सरकार से जुड़े मुद्दों के बारे में पूरी मदद करेंगे।