पंजाब (समर्थ संवाद)- पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज खटकड़ कलां में शपथ ले रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। सबसे बड़ा असर अमृतसर-जालंधर से चंडीगढ़ आने-जाने वालों पर पड़ा है। यह लोग बंगा नहीं जा सकेंगे। उन्हें अब चंडीगढ़ जाने के लिए फगवाड़ा-फिल्लौर से लुधियाना का रास्ता इस्तेमाल करना होगा।
चंडीगढ़ से जालंधर-अमृतसर जाने के लिए भी लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, अमृतसर रूट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा वह होशियारपुर से बलाचौर, रोपड़ होते हुए चंडीगढ़ जा सकते हैं। चंडीगढ़ से मोहाली से बलाचौर, गढ़शंकर होते हुए होशियारपुर से जालंधर-अमृतसर जा सकते हैं। हालांकि जो लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए यह रूट खुला रहेगा।
समारोह में पहुंचने वालों के लिए रूट प्लान
जालंधर, अमृतसर, तरनतारन और कपूरथला से आने वालों के लिए फगवाड़ा बाईपास से बंगा-खटकड़ कलां का रूट है।
गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर और बटाला से आने वाले होशियारपुर से गढशंकर बाईपास, मेहंदीपुर बाईपास के रास्ते खटकड़ कलां पहुंचेंगे।
संगरूर, मानसा और बरनाला से आने वाले लुधियाना से फिल्लौर, अपरा, मुकंदपुर के रास्ते बंगा होते हुए खटकड़ कलां पहुंच सकते हैं।
मोहाली, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ से आने वाले बलाचौर से होते हुए खटकड़ कलां पहुंच सकते हैं।
होला मोहल्ला जाने वाले श्रद्धालुओं को छूट
श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला में शिरकत करने जा रहे श्रद्धालुओं को रूट की पाबंदी से छूट दी गई है। वह श्री आनंदपुर साहिब जाने के लिए जालंधर से फगवाड़ा, मेहटियाना के रास्ते गढ़शंकर से जा सकते हैं।
वहीं फिल्लौर से राहों, मत्तेवाड़ा से राहों, माछीवाड़ा, जाडला, बीरोवाल के रास्ते रोपड़ से होते हुए श्रद्धालु आनंदपुर साहिब जा सकते हैं।