उत्तर प्रदेश (समर्थ संवाद)- होली को लेकर ट्रेनें अभी से फुल होने लगी हैं। ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। लंबी वेटिंग मिलनी शुरू हो गई है। बिहार, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में ‘नो रूम’ की स्थित है। हालांकि, रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मगर, यात्रियों की भीड़ की संख्या काफी है। मार्च के पहले सप्ताह से ही यात्रियों का घरों की ओर रवाना होना शुरू हो जाता है। खासकर बिहार जाने वाले यात्री घरों को जाना शुरू हो जाते हैं।
कोरोना के चलते ट्रेनों में भीड कम थी
दो साल से कोरोना के चलते त्योहार आदि पर ट्रेनों में भीड़ नहीं होती थी। कोरोना के चलते दिल्ली में काम कर रहे तमाम लोग अपने गांवों को लौट गए थे। कुछ दिल्ली में ही रुक गए थे। मगर, इस बार कोरोना काफी कम है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल की ओर जाने के लिए एक महीने पहले से रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया था। मगर, ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। किसी भी ट्रेन में वेटिंग 150 से कम नही है।
गोमती समेत कई ट्रेनों में तो वेटिंग 500 तक जा पहुंची है। ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन न मिलने से यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ेगा। कंफर्म टिकट न मिलने से यात्रियों की निगाहें अब तत्काल टिकट पर लगी हैं। तत्काल टिकटों के लिए भी मारामारी है। ट्रेन में 24 घंटे पहले बुकिंग शुरू होती है। ऐसे में तत्काल टिकट भी नहीं मिल पा रही है।