बिज़नेस (समर्थ संवाद)- हम हर एक दिन कुछ न कुछ काम करने की सोचते हैं, जिसके लिए हम पहले से प्लानिंग करते हैं। हमें घर के काम के लिए कहीं जाना है या किसी अन्य काम के लिए कहीं जाना है, तो हम पहले से उस चीज का पता करते हैं ताकि हमें बाद में कोई दिक्कत न हो। ऐसी ही एक जगह है जहां लोग अपने काम के लिए जाते हैं, और वो है बैंक। लोग बैंक में डीडी बनवाने, पैसे जमा कराने, निकालने, एटीएम कार्ड बनवाने, लोन लेने आदि कई कामों से जाते हैं।
लेकिन कई बार हमें पता नहीं चल पाता है कि बैंक किस दिन खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे। ऐसे में हमें दिक्कतों का सामना तक करना पड़ता है। इसलिए हम आपको मार्च 2022 महीने की छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
महाशिवरात्रि
1 मार्च को महाशिवरात्रि है, जिसके कारण मध्य प्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पंजाब, कर्नाटक, केरल समेत कई राज्यों में बैंक कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टी आइजोल, इंफाल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, अगरतला, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग में नहीं रहेगी।
3 मार्च
इस दिन गंगटोक में लोसार के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी।
4 मार्च
आईजोल में 4 मार्च को चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे।
6 मार्च
इस दिन रविवार होने के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे।
12-13 मार्च
इन दोनों दिन मार्च महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है। ऐसे में इन दोनों दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17-18 मार्च
जहां 17 मार्च को कानपुर, देहरादून, रांची और लखनऊ में होलिका दहन के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, 18 मार्च को पूरे देश में होली का रंग खेला जाएगा। ऐसे में पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
19-20 मार्च
होली या ओसांग के कारण पटना, भुवनेश्वर और इंफाल में 19 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 20 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च
इस दिन बिहार में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन यहां बिहार दिवस मनाया जाता है।
26-27 मार्च
वहीं, 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इन दोनों दिन भी बैंक बंद रहेंगे।