फगवाडा़ (समर्थ संवाद): फगवाड़ा भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला की चुनावी मुहिम को उस समय सियासी बल मिला, जब श्री गुरु रविदास सेना के पंजाब महामंत्री लव कुमार ने फगवाड़ा भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के सूपुत्र साहिल सांपला से बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने श्री गुरु रविदास सेना की ओर से फगवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला को खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
लव कुमार ने कहा कि आज तक जो कार्य सांपला ने हर वर्ग के लिए किए वह किसे दूसरे विधायक ने नहीं किए। सेना महामंत्री ने साहिल सांपला को श्री गुरु रविदास जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया व समाज को भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के हक में मतदान करके उन्हे भारी मतों से विजई बना विधानसभा में भेजने की अपील करी। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सेना के सभी पदाधिकारी मोजूद थे।