जालंधर (समर्थ संवाद)- करतारपुर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित चाचा राजेश की तलाश में पुलिस जुट गई है। आरोपित को ढूंढने के लिए अलग-अलग जगह पर पुलिस की टीमें भेजी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित पंजाब से बाहर फरार नहीं हो पाया है। जालंधर पुलिस ने सारे रेलवे स्टेशनों पर भी उसकी सूचना जीआरपी को देकर गार्द लगा दी है। इसके अलावा पंजाब के सारे थानों को उसका फोटो भेज दिया गया है। एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुष्कर्म की शिकार सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। डाक्टरों ने उसे आपरेशन थियेटर के रिकवरी रूम में ही रखा हुआ है। वीरवार को पुलिस के बाद शुक्रवार को अदालत से जज व उनकी टीम भी बच्ची से मिलने व बयान लेने के लिए पहुंचे। अस्पताल की जच्चा-बच्चा माहिर डा. गुरमीत कौर का कहना है कि बच्ची डाक्टरों की निगरानी में है। उसकी हालत में सुधार है। हालांकि बच्ची डरी हुई है। बच्ची शुक्रवार को बोलने लगी है।
स्टाफ और डाक्टरों के साथ उसने बातें भी की। उसे सुबह पूछा कि बेटी क्या क्या खाना है तो वह बोली कि चाकलेट खानी है। डा. गुरमीत कौर ने कहा कि शनिवार को ग्लूकोज बंद करूंगी और फिर मैं चाकलेट लाकर दूंगी। एसएमओ डा. ज्योति फुकेला का कहना है कि मानसिक तौर पर उसे ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। शनिवार को उसे तरल पदार्थ देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मामले पर गंभीरता बरती जा रही है।