फगवाड़ा (समर्थ संवाद ): कल भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला गांव चक्क हकीम में स्थित धन-धन श्री गुरु रविदास चरण छोह मंदिर में गुरु रविदास जी के 645वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे। श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित 35वें रक्तदान शिविर मौके सांपला ने रक्तदान करने वालों की हौंसला अफजाही की तथा उनको सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सांपला ने कहा कि रक्तदान करना एक अहम काम है तथा बहुत सारे लोगों की जान इस दान से बचाई जा सकती है। इस अवसर पर गुरुद्वारा के अध्यक्ष दविन्द्र कुमार, रूपलाल, सीटू बाई, आशू सांपला तथा अन्य प्रबंधक कमेटी सदस्य मौजूद थे।
इस उपरांत विधानसभा हलका फगवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला गुरु नानकपुरा वार्ड नंबर 37 से श्री दविन्द्र जोशी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पहुंचे, इसके बाद गलैवन बिल सैलून एकैडमी में पहुंचे। इस उपरांत सांपला बाबा बालक नाथ मंदिर श्री विजय कुमार भारद्वाज के मंदिर खेड़ा रोड़ गली नंबर 10 में पहुंचे तथा वहां माथा टेका। इस अवसर पर उनके साथ दविन्द्र जोशी, अशोक सेठी, जसपाल सिंह, बख्शी सिंह, चेतना जोशी, संग ग्रेवाल, सोढ़ी ग्रेवाल, कुलवंत सिंह, हैरी परम कुमार, प्रमोद चावला, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
इसी तरह फगवाड़ा बाजार गऊशाला में पुरानी मस्जिद के मुस्लिम भाईचारे के लोग फगवाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी विजय सांपला की अगुवाई में भाजपा में शामिल हो गए, जिनमें अरमान खान, फिरोज खान, इरफान खान, कासिब खान, मुहम्मद बाबर, जाकिस खान, सलीम खान, वासीम खान तथा अन्य शामिल हैं। इस अवसर पर सोनू तथा प्रमोद चावला भी मौजूद थे।