बिज़नेस (समर्थ संवाद)- साल के पहले महीने के दूसरे पखवाड़े में सभी निजी और सरकारी बैंक अभी कुल 5 दिनों के लिए बंद होंगे. अगर आपको बैंक के किसी काम से जाना है तो आपको इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बैंक के लिए निकलना चाहिए।
आरबीआई के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे। आरबीआई ने इन श्रेणियों के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा की – नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंकों के खाते बंद करना। इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक के काम से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
आपके शहर में जनवरी 2022 के बैंक छुट्टियों की पूरी सूची यहां दी गई है
18 जनवरी, 2022 – चेन्नई में थाई पूसम
22 जनवरी 2022 – महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी 2022 – रविवार
26 जनवरी, 2022 – गणतंत्र दिवस (इंफाल, जयपुर, श्रीनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और अगरतला को छोड़कर पूरे भारत में).
30 जनवरी 2022 – रविवार