जालंधर (समर्थ संवाद)- पंजाब में विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने को लेकर रविदासिया समाज ने द्वारा पिछले कई दिनों से मांग की जा रही है। इसी क्रम में 17 जनवरी सोमवार को रविदासिया समाज द्वारा सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक नेशनल हाईवे पीएपी चौक में धरना लगाया जाएगा। मामले को लेकर 10 जनवरी को रविदासिया समाज द्वारा प्रशासन को मांगपत्र देने के साथ ही अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके तहत उनकी मांग पूरी ना होने की सूरत में 17 जनवरी को नेशनल हाईवे जाम करने का एलान किया था। जिसके चलते सोमवार को सुबह 10 बजे से नेशनल हाईवे जाम कर दिया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव का तथ्य देने के साथ ही 13 फरवरी को बनारस में भारी मात्रा में रविदासिया भाईचारे का शहर से बाहर होने के बारे में भी बताया गया था। समूह रविदासिया समाज प्रकाश उत्सव मनाने में व्यस्त होने के चलते चुनाव में किसी भी रूप में भागीदारी अदा नहीं कर पाएंगे। बावजूद इसके चुनाव की तिथि में परिवर्तन नहीं किया गया। इसके मजबूरी वश यह कदम उठाना पड़ रहा है।