नई दिल्ली(समर्थ संवाद)- पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश के बीच उत्तर भारत के इलाकों में कड़ाके की सर्दी (North India Cold Wave) जारी है. कुछ राज्यों में आज हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज भी ठंड (Delhi Temperature) जारी रहेगी.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तराखंड के देहरादून में आज पारे के गिरने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. वहीं, राजस्थान के जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान आज 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जम्मू में मिनिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं, लेह में भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, बिहार के पटना में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.