बिजनेस नयूज़ (समर्थ संवाद)- केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को देश के करोड़ों किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं, लेकिन करीब 7 लाख किसानों को इस किस्त के 2000 रुपये के वापस करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि क्या कारण है-
7 लाख किसानों को वापस करना है पैसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 7 लाख अपात्र किसानों के खाते में 10वीं किसत की रकम पहुंच गई है. तो इन सभी किसानों को 2000 रुपये की किस्त को वापस करना होगा। बता दें उत्तर प्रदेश के करीब 7 लाख किसानों के खाते में यह रकम पहुंच गई है तो इन सभी लोगों को इस पैसे को सरकार को वापस करना होगा। आपको बता दें ये अपात्र किसान टैक्स का भुगतान कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा लेने के योग्य नहीं है. इसी वजह से इन लोगों को इस किस्त के पैसे को वापस करना होगा.
20900 करोड़ रुपये किए थे ट्रांसफर
आपको बता दें केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2022 को 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी. पीएम-किसान स्कीम के जरिए सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने का प्रयास कर रही है. इस स्कीम की शुरुआत किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए ही कई गई थी.
पहले जारी की जा चुकी हैं 9 किस्तें
इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी. आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं. पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी. इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी