मुंबई (समर्थ संवाद)- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने सामाजिक बांड के जरिये 47.5 करोड़ डॉलर (करीब 3,500 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटायी है। कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने आरईजी एस जारी कर 47.5 करोड़ डॉलर जुटाये हैं। इस बांड की मियाद 3.5 साल है और इस पर ब्याज की दर 4.15 प्रतिशत है।
कंपनी के अनुसार सामाजिक बांड के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को वित्त उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन में किया जाएगा।विज्ञप्ति के मुताबिक, बांड को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 2.5 गुना से अधिक अभिदान मिला था। एसटीएफसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेश्क उमेश रेवनकर ने बयान में कहा, ‘‘निवेशक वैसे निवेश में रूचि दिखा रहे हैं, जिसका असर समाज पर सकारात्मक हो। वैश्विक निवेशकों ने हमारे सामाजिक बांड के प्रति अच्छी रूचि दिखायी।