सुल्तानपुर (समर्थ संवाद)- कुड़वार क्षेत्र में तीन साधन सहकारी समितियों पर रविवार को यूरिया का वितरण किया गया। सुबह से ही यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ लग गई। तीनों स्थानों पर करीब एक हजार बोरी यूरिया की बिक्री की गई। रबी की फसल के लिए किसानों को यूरिया की आवश्यकता है। इसके लिए विकास खंड क्षेत्र के किसान परेशान थे।
रविवार को ब्लॉक क्षेत्र की साधन सहकारी समिति कुड़वार, सहकारी संघ कुड़वार व साधन सहकारी समिति भंडरा पर यूरिया का वितरण किया गया। समितियों पर यूरिया खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही सुबह से किसानों की भीड़ लगने लगी। देर शाम तक किसान यूरिया लेने के लिए कतार में लगे रहे।
साधन सहकारी समिति व सहकारी संघ कुड़वार के सचिव दीपक पाठक ने बताया कि किसानों को यूरिया 267 रुपये प्रति बोरी की दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। रविवार को साधन सहकारी समिति व सहकारी संघ पर करीब 700 बोरी यूरिया की बिक्री की गई। साधन सहकारी समिति भंडरा पर रविवार को 315 बोरी यूरिया आई थी, जिसका वितरण किसानों में किया गया।