लखनऊ (समर्थ संवाद)- भूखंडों का फ्रीहोल्ड न किए जाने से नाराज ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने गुरुवार को एलडीए में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि वह लगातार प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनके भूखंडों को फ्री होल्ड नहीं किया जा रहा है। लगातार नए नए नियम बनाए जा रहे हैं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऊपर से एलडीए नोटिस जारी कर उनके भूखंडों का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी दे रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर के काफी व्यापारी प्राधिकरण कार्यालय दोपहर में ही पहुंच गए। यहां वह वीसी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। एलडीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वह ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखंडों को फ्री होल्ड किए जाने एवं अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग करने लगे। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल एवं वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने पूर्व में अपनी मांगों का ज्ञापन लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपा था। अभी तक समिति कोई निर्णय नहीं ले पायी है। जिससे व्यापारियों में नाराजगी है। इसी को लेकर वह दोबारा एलडीए में जुटे। वह एलडीए वीसी से मुलाक़ात करने की जिद पर अड़े हैं। दुकानदारों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा वह प्राधिकरण से नहीं जाएंगे। उनकी संपत्तियों को फ्री होल्ड किया जाए।