गाजियाबाद (समर्थ संवाद) कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गाजियाबाद आरटीओ ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे बनाने का फैसला किया है. लोगों को अब कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फैसले से आरटीओ कार्यालय में भीड़ कम होगी और लोग आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. सारथी पोर्टल के जरिये लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना होगा और लाइसेंस भी पोर्टल से ही प्रिंटआउट लिया जा सकेगा.
कोरोना के प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. एआरटीओ प्रशासन गाजियाबाद विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग में लर्निंग लाइसेंस के लिए फेसलेस काउंटर बनाया गया है. लोग लर्निंग लाइसेंस के के लिए सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर फेसलेस और संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद के दो विकल्प उपलब्ध होंगे. फेसलेस विकल्प में आवेदक को अपने आधार कार्ड से लिंक करके आवेदन करना होगा.
आधार कार्ड से सत्यापित होने के बाद आवेदक को अपनी जन्मतिथि प्रमाणपत्र और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो भी प्रपत्र सारथी पोर्टल पर अपलोड करें, वो उनके द्वारा सत्यापित हों. आवेदक द्वारा आवेदन करने के बाद परिवहन कार्यालय में बनाए गए फेसलेस काउंटर आवेदन नंबर प्राप्त होगा, जिसकी स्क्रूटनी कार्यालय द्वारा की जाएगी. स्क्रूटनी होने के बाद आवेदक के कंप्यूटर स्क्रीन पर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए 15 सवाल आ जाएंगे. आवेदक द्वारा नौ सवालों का सही जवाब देने पर लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस स्वत: बन जाएगा. आवेदक जिसका तत्काल प्रिंट निकाल सकेगा.
ऐसे बनेगा घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
सबसे पहले आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट Https://Parivahan.Gov.In/ पर जाएं.
स्टेट चुनने का विकल्प मिलेगा, उसमें उत्तर प्रदेश को चुनें.
नया पेज खुलेगा, यहां पहले आप्शन अप्लाई फार लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन सबमिशन के इंस्ट्रक्शन का पालन करें, यहां कंटीन्यू के आप्शन पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आवेदक के पास पहले से कोई लाइसेंस न होने के आप्शन पर मार्क करें और सबमिट पर क्लिक करें.
इसके बाद नए पेज पर सबमिट वाया आधार आथेंटिकेशन पर मार्क कर सबमिट करें.अगले पेज पर आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें.
अगले पेज पर आपके संबंध में सारी जानकारी आधार कार्ड से लिंक होने के कारण आ जाएगी, इसके बाद प्रोसिड के आप्शन पर क्लिक करें.
अगले पेज पर ड्राइविग लाइसेंस बनवाने का फार्म आएगा, इसमें सभी जानकारी दें. मोबाइल नंबर वही अंकित करें, जो आधार कार्ड के साथ लिंक हों.
फार्म भरकर, आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करें.
इसके बाद आवेदक के आवेदन की कार्यालय स्तर पर फेसलेस स्क्रूटनी की जाएगी.
स्क्रूटनी के बाद आवेदन पर दर्ज मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन टेस्ट के लिए ओटीपी भेजा जाएगा.
ओटीपी की मदद से आवेदक घर बैठे अथवा किसी जनसुविधा केंद्र पर जाकर वेबकैमरा युक्त कंप्यूटर अथवा लैपटाप पर ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है.
ऑनलाइन टेस्ट से पहले आवेदन का फेस आथेंटिकेशन किया जाएगा.
टेस्ट में पास होने और संबंधित लाइसेंसिग प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन किए जाने के बाद आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर पर लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस प्राप्त करने का लिंक भेजा जाएगा. आवेदक लाइसेंस का प्रिंट आउट निकाल सकेगा.