नई दिल्ली(समर्थ संवाद)- पूरा उत्तरभारत ठंड के कारण ठिठुर रहा है, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है तो वहीं दिल्ली में बुधवार को हुई हल्की बारिश ने कंपकपी भी बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली में बारिश का दौर अगले 4-5 दिनों तक यूं ही जारी रहेगा और सर्दी में इजाफा होगा।
दिल्ली में बारिश के आसार
हालांकि इससे प्रदूषण में जरुर कमी आएगी, हालांकि आज भी दिल्ली की हवा जहरीली ही बनी हुई है। आज भी राजधानी का AQI 380 है जो कि खराब श्रेणी में आता है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है। हालांकि न्यूनतम तापमान जरूर 10.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि सामान्य ले 4 डिग्री ज्यादा है।
बारिश का दौर 10 जनवरी तक जारी रहेगा
अनुमान के मुताबिक दिल्ली में बारिश का दौर 10 जनवरी तक जारी रहेगा और कल कुल मिलाकर दिल्ली में 6.1 मिमी से ज्यादा बारिश हई, जिसमें सफदरजंग वेधशाला, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर के मौसम केंद्रों में क्रमश: 7.3 मिमी, 6.1 मिमी, 6 मिमी, 5.8 मिमी और 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
नार्थ इंडिया में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी
मालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अत्यधिक एक्टिव होने के कारण पूरे नार्थ इंडिया में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सभी ठंड की चपेट में हैं। यहां घने कोहरे और शीत लहर ने जबरदस्त आतंक फैलाया है। कई शहरों में तो बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों का बाहर निकलने में खासी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।
पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी
आईएमडी के मुताबिक आज पूर्वी बिहार, झारखंड, उत्तरी आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल ,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं पहाड़ों पर जमकर हिमवर्षा यानी कि बर्फबारी हो रही है। डल झील जम गई है तो वहीं कश्मीर-लद्धाख, हिमाचल और उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढंकी हुई हैं। आने वाले दिनों में भी ये दौर जारी रहने वाला है तो वहीं दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।