पटना (समर्थ संवाद)- बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए अब राज्य बंदिशों की ओर बढ़ने लगा है। बिहार में नाइट कर्फ्यू लगेगा या लॉकडाउन, या सिर्फ थोड़ी सी सख्ती बढ़ेगी, इसका फैसला कल की बैठक में होगा।
बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में अभी स्थिति वैसी नहीं आई है। नाइट कर्फ्यू या अगले 5-7 दिनों के लिए जो भी निर्णय लेना होगा, उसके लिए कल बैठक होगी। बैठक में सभी जगहों की समीक्षा होगी और फिर हम निर्णय लेंगे।’ इस दौरान CM ने यह अपनी समाज सुधार को लेकर कहा यह नहीं टलेगा। कल मेरी यात्रा होगी।
IGIMS में ओमिक्रॉन का होगा टेस्ट
नीतीश कुमार ने कहा ओमिक्रॉन की जांच के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था आज से IGIMS में शुरू हो रही है। अब तुरंत इसका टेस्ट हो जाएगा और पता चल जाएगा की स्थिति क्या है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लगातार इसमें एक-एक चीज को देख रहे हैं और एक्टिव है। बिहार में कोरोना की जांच को लेकर लगातार हम लोग गंभीर हैं। जांच में भी तेजी लाई जा रही है।
कोरोना का तीसरा दौर शुरू, जल्द से जल्द लें टीका
CM ने कहा, ‘सूबे के बच्चे-बच्चियों को जल्द से जल्द टीका लगा दिया जाएगा। बिहार में पहले 60 साल से अधिक और उसके बाद सारे लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक राज्य में 10 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है। अब हम लोग सभी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि जो बचे हुए लोग हैं, वो टीका ले लें, ताकि उनकी सुरक्षा हो सके।’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना का तीसरा दौर शुरू हो चुका है। दुनिया भर में, देश भर में, अपने राज्य में भी केस बढ़ने लगा है। जांच का भी इंतजाम कर दिया गया है।’