बिलासपुर(समर्थ संवाद)- चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमाचल पंजाब की सीमा पर स्थित बिलासपुर जिले के स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को नालागढ़ अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।
पर्यटकों से भरी पंजाब नंबर की बस में 45 लोग सवार थे। ये बस मनाली से अमृतसर जा रही थी। गरा मोड़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में बस सवार कुछ लोग घायल हो गए। इसके बाद पीछे से तेज गाति में आ रही पर्यटकों की एक ओर बस पलट गई। सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रही युवती इसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
युवती की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक के अस्पताल एफआरयू नालागढ व पंजाब लागाया गया। ये बस मनाली से वापिस दिल्ली लौट रही थी।