पटना (समर्थ संवाद)- नए साल के जश्न में सभी खुश हैं। नए साल का स्वागत कर रहे हैं। लेकिन, नए साल की खुशियों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। 1 जनवरी से देश में कई सेवाओं और सामान की कीमत में इजाफा होने से आम लोगों की जेब कटेगी। खासकर रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामान की कीमत में बढ़ोतरी होगी।केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पहले से परिवर्तित कुछ सेवा शुल्कों की शुरुआत 1 जनवरी से होगी।
इसमें कुछ निम्नलिखित सेवाओं लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
* बैंक से पैसे निकालना और जमा करना शुल्क लगेगा।
* ATM से पैसे निकालना महंगा होगा।
* ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना महंगा होगा।
* जूते महंगे होने वाले है।
* इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक सीमा से अधिक नकदी निकालने और डिपोजिट करने पर चार्ज देना होगा।
* स्टार्टअप द्वारा दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी 5 फीसदी GST लगेगी।
* ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ऑफलाइन मोड पर सर्विस दे रहा है तो GST नहीं लगेगा।
नए साल में खाने पीने से लेकर पहनना और घूमना फिरना सब कुछ महंगा होने जा रहा है। यहां तक कि बैंकों की सेवाओं पर भी नए तरह के टैक्स लगने शुरू होंगे। जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल से लेकर लेन देन पर लागू होगा। वहीं, अब ऑनलाइन पेमेंट के दौरान कार्ड के पूरे 16 डिजिट देने होंगे। यह ग्राहकों को सुरक्षित लेनदेन के लिए किया जा रहा है।