जालंधर (समर्थ संवाद)- पंजाब में बेअदबी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। पंजाब में अलर्ट के बावजूद फिर जालंधर कैंट से बेअदबी एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के दीपनगर के शमशान घाट में बने मंदिर प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग की बेअदबी हुई है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्ति शिव मंदिर से शिवलिंग ही उठा कर ले गए हैं।
इस घटना से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मंदिर कमेटी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक चोर नहीं पकड़े जाएँगे तब तक इस शमशान घाट में किसी का भी अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और ए.सी.पी. रविंदर सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।